बाराबंकीः स्कूल चलो अभियान रैली में बच्चों ने लगाए शिक्षाप्रेरक नारे
July 17, 2025
बाराबंकी। शैक्षिक सत्र 2025-26 में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय अमदहा में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गांव की गलियों में जाकर अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया।बच्चों ने मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओष्, ष्हम सबने ठाना है, स्कूल जरूर जाना हैष्, ष्हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा हैष् जैसे नारे लगाते हुए स्लोगन तख्तियां लेकर मार्च किया। रैली को देखकर ग्रामीणों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।वरिष्ठ शिक्षक अतीकुर्रहमान ने रैली के दौरान अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि उनका शैक्षिक विकास सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मीना बांसफोर, शिक्षिका पूर्णिमा वर्मा, उमेश वर्मा, लक्ष्मी मौर्या, पदमिनी वर्मा, निधि वर्मा सहित विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।