बाराबंकी। सावन के पहले सोमवार की सुबह रामनगर क्षेत्र उस वक्त मातम में डूब गया, जब बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने दो युवाओं की जिंदगी को पल भर में छीन लिया। कटियारा गांव के पास सब्जी लाकर लौट रहे ऑटो को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतकों की पहचान ऑटो चालक मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू निवासी नहामऊ, थाना मसौली और विजय के रूप में हुई है। वहीं प्रदुम पुत्र घनश्याम, निवासी कटियारा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, लेकिन मसौली पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। मृतकों के परिजनों की चीत्कारें गांव की गलियों में गूंज रही हैं। परिजन बेसुध हैं, और आंखों से बहते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, दीवान रामानुज वर्मा, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर शवों को पोस्टमार्टम केइस लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषी बस चालक की तलाश की जा रही है ,और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा सरकार से मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द फोर-लेन किया जाए। उनका कहना है कि सिंगल लेन की वजह से लगातार जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। यदि शीघ्र निर्माण नहीं हुआ, तो जनहानि की यह श्रृंखला थमने वाली नहीं।