तालग्राम /कन्नौज। मंगलवार को जनपद की मशहूर शायरा आएशा खुशनसीब के जन्म दिवस के अवसर पर एक मुशायरे का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने फीता काटकर किया।
मंगलवार को क्षेत्र के कस्बा तालग्राम मे मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसमे कई शायरों ने अपने कलाम पेश किये। जिस मे जनपद के मशहूर शायर मुफीद कन्नौजी ने आप जिसने लिख लिया है नाम अपना ख़ुशनसीब। तुम ने देखा है जहां मे कोई ऐसा ख़ुशनसीब। ख़ुशनसीबी कह रहा है जो तेरी तक़दीर को। तू बना दे अब उसे ऐ मेरे मौला ख़ुशनसीब कलाम पढ़कर खूब तालियां बटोरी गुरसहायगंजवी ने सरदार अंबिया का दुलारा हुसैन है अल्लाह कह रहा है हमारा हुसैन है देखा जो जिब्राईल ने 70 हजार बार पेशानिए नबी का तारा हुसैन है। पढ़ा चांद वारसी गुरसहायगंजवी ने नेहरे फरात हुकमे खुदा था नही तो तू
खुद चलके आती नन्हे से असग़र के सामने नदीम गुरसहायगंजवी ने कैसी गुज़र रही थी दिल पर हुसैन के तड़पे थे जब के नाज़ मे असगर हुसैन के पढ़कर मौजूद लोगों की वाह वाही वाली लूटी वही कार्यक्रम की आयोजक शायराआयशा खुशनसीब व वरिष्ठ शायर हुनर रसूलपुरी ने अपने कलाम पेश किए। इस अवसर पर चेयरमैन मोहसिन खान जानू, उमर इदरीसी, अयूब सिद्दीकी, इरफान खान, आफताब अहमद इदरीसी, आदि लोग मौजूद रहे।