मसौली/बाराबंकी। थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को हाईवे पर कल्याणी नदी के पास एक आर्टिका कार और पल्सर बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना उस वक्त हुई जब छोटा जैन मंदिर, बाराबंकी निवासी जितेंद्र सिंह सैनी पुत्र जयप्रकाश सैनी अपनी बाइक 32 एच ए से रामनगर से बाराबंकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही आर्टिका कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र सिंह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मसौली थाने से उपनिरीक्षक राजकरण सिंह, आकाश मौर्य, प्रियाशु यादव, सुरेंद्र यादव व राकेश चैरसिया मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।