लखनऊ: आलमबाग में मिला अज्ञात अधेड़ का शव,मचा हड़कंप
July 25, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित बस अड्डा मैट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार को एक 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को ट्रामा मर्चुरी में रखवा दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि आलमबाग मेट्रो स्टेशन के आसपास के दुकानदारों के अनुसार मृतक विक्षिप्त व्यक्ति था । मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठा रहता था । रात्रि में उसकी मृत्यु हो गई है । जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दी थी । पुलिस के अनुसार मृतक के शव को ट्रामा सेंटर मर्चुरी में रखवा दिया गया है।