बाराबंकीः एसपी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, पुलिस लाइन का किया व्यापक निरीक्षण
July 25, 2025
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड के उपरांत उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई और टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल कराया।निरीक्षण के क्रम में एसपी ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का भी अवलोकन किया और हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट सहित सभी जरूरी उपकरणों की स्थिति की जांच कर उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा रिक्रूट आरक्षियों की कैंटीन, क्लासरूम, सलून, बैरक, व्यायामशाला, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, आवासीय परिसर और भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।एसपी ने आदेश कक्ष में विभिन्न अभिलेख और रजिस्टरों की जांच की तथा उन्हें अद्यतन व सुव्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ,लाइन सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।