शाहबाद: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा निकाला गया पैदल मार्च
July 25, 2025
शाहबाद। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार बैठकें व गोष्ठियां की जा रही हैं वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन पैदल मार्च भी निकाला जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि संभ्रांत नागरिकों व व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बना रहे और अपराधियों व असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त रहें इसके लिए ही प्रतिदिन पैदल मार्च निकाला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर संदिग्ध वाहनों या व्यक्तियों के दिखाई देने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।