शुकुलबाजारः बेहोशी की हालत मे मिला युवक, उपचार के दौरान मौत
July 30, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की शाम सूर्य नगर गांव के पास अरही नाला की झाड़ियों में ग्रामीणों को एक युवक बेहोशी की हालत में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड से हुई है। शुकुल बाजार कस्बा के निकट सूर्य नगर गांव के पास अरही नाला की झाड़ियों में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे तुरन्त एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिला आधार कार्ड दीना नाथ यादव निवासी अवध बिहार कॉलोनी, मुजफ्फरनगर के नाम पर देखा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचनादिया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।