बीसलपुर। सावन माह के पहले सोमवार को नगर सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के चार बजे से ही मंदिरों की ओर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। प्राचीन बाबा गुलेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक का शुभारंभ किया गया। भक्त सुबह 6 बजे से ही कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन में जुट गए।
पालिका अध्यक्ष शशि जायसवाल के निर्देश पर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और चूने का छिड़काव भी कराया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से चिकित्सकों की टीम व पालिका कर्मचारियों को तैनात किया गया।
मठिया नाथ मंदिर को गेंदों के फूलों से सजाया गया। यहां पुजारी केशव गुप्ता द्वारा विधिवत जलाभिषेक कराया गया। इसके अतिरिक्त बड़ा स्थल शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर, बेनी राम मंदिर, बंगाली बाबा मंदिर, देवेश्वर नीलकंठ महादेव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर सहित नगर के दर्जनों शिवालयों में पूजा-अर्चना की गई।कछला से जल लेकर लौटे कांवड़ियों का नगर में शिवभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।