बीसलपुरः दियोरिया क्षेत्र में दबंगों ने महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई! तमंचे के बल पर महिला से दरिंदगी की कोशिश, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
July 03, 2025
बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पति की गैरमौजूदगी में घर में अकेली महिला के साथ गांव के दो दबंगों ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला किसी तरह जान बचाकर भागी और राहगीरों से मदद मांगी। लेकिन हैरानी की बात है कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 1 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांव के ओमपाल व प्रेमपाल पुत्रगण नन्हेलाल शराब के नशे में उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। दोनों ने मारपीट कर महिला से कपड़े उतारने को कहा और विरोध करने पर तमंचा दिखाकर डराया। महिला ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई और मदद के लिए चिल्लाई, तभी वहां से गुजर रहे कुछ किसान मौके पर पहुंचे और महिला को सुरक्षित निकाला।आरोपियों ने जाते समय तमंचा लहराकर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने तत्काल दियोरिया पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने इस घटना को लेन-देन और पारिवारिक विवाद बताकर मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। परेशान होकर महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की मांग की है।