मैनपुरीः जानलेवा बन रहे बसैत रोड के गड्डे,ग्रामीण कर रहे लंबे समय से मांग! स्कूली बच्चों ने कहा खुल गए हमारे स्कूल आए दिन गिरकर होंगे चोटिल
July 06, 2025
किशनी/मैनपुरी। जटपुरा चैराहे से गांव बसैत तक जाने बाला 6 किलो मीटर मार्ग के गहरे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा सावित हो रहे है,पूरे मार्ग पर जगह जगह हुए गद्दे लोगों के लिए भारी मुसीबत बने हुए है,मार्ग पर आए दिन हादसे हो जाते है फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है आए दिन आवागमन करने वाले लोग मार्ग पर गिरकर चोटिल होते है वही अब स्कूल खुलने के बाद स्कूली बच्चों को भी हादसे का डर सताएगा,पहले स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके है,,वही दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री,जिलाधिकारी को भी जर्जर मार्ग की जानकारी है फिर भी मार्ग क्यों नही बन पा रहा है,ग्रामीण भारी परेशान है परेशान लोगों ने एक बार फिर से योगी सरकार के पर्यटन मंत्री ब डीएम से मार्ग को बनवाने की जोरदार मांग की है,किशनी के जटपुरा चैराहे से एक डामरीकरण मार्ग चैराहे से गांव बसैत तक जाता है रास्ते में हरियाली प्लांट के साथ गांव नगला रमू और हरिसिंहपुर भी पड़ते है,पूरे जर्जर मार्ग पर हर रोज रात दिन आवागमन होता है और इन गांव के लोग नगर में भी हर दिन आते है,गांव के लोगों का कहना है की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करती है पर आज भी किशनी क्षेत्र में कई सड़के जर्जर पड़ी है,बसैत से लेकर किशनी तक जगह जगह गहरे गड्ढे अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है,आए दिन हादसे होते है, जर्जर मार्ग पर सबसे बड़ी समस्या इस समय स्कूली बच्चों को लेकर रहेगी क्यों की स्कूल खुल गए है इस मार्ग से सैकड़ा से अधिक स्कूली बच्चे हर रोज नगर ब क्षेत्र के विद्यालयों में जाया करेंगे,लेकिन मार्ग जर्जर होने से उनको भारी परेशानी है और ऐसे में तो ये गद्दे कब जान लेवा बन जाए कोई कह नही सकता,पिछले एक वर्ष में कई बार ग्रामीण मार्ग पर निर्माण के लिए महिलाओं के साथ मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर चुके है फिर भी सुनवाई नही हुई,परेशान ग्रामीण राजवीर यादव,सूर्यप्रताप चैहान,मनोज यादव,कृष्णा चैहान,रामू राजावत,मोनू राजावत,दीपू चैहान,बंटू यादव,चंद्रकेश यादव,कुलदीप यादव, एस के भदौरिया, बिजिल चैहान, सोनू यादव,बीरा यादव,विवेक यादव,मनोज बाल्मिकी, रामकुमार कठेरिया, आदि ने पर्यटन मंत्री ब जिलाधिकारी से जर्जर मार्ग पर निर्माण शुरू कराने की मांग की है।