मैनपुरीः मंडल की कार्यकारणी का हुआ स्वागत! श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित हुई किशनी में बैठक
July 06, 2025
किशनी/ मैनपुरी। मा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नगर के एमडी रिसॉर्ट पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पाठ पढ़ाया,इस मौके पर भाजपा मंडल की हाल में ही बनी कार्यकारणी का परिचय प्राप्त कर उनका माला पहनाकर स्वागत किया,उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भाजपा में जिम्मेदारी मिली वह लोग पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार्टी का कार्य करेंगे,ऐसा उनको पूर्ण भरोसा है,सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य,के नाम और मोबाइल नंबर एकत्रित करे चाहे वह किसी भी पार्टी का हो,गांव गांव जाकर मोदी और योगी की योजनाओं का प्रचार करे,सोशल मीडिया पर बेमतलब की बातों का जवाब न दे,भाजपा का प्रचार प्रसार तेजी से हो इसको लेकर आपसी तालमेल ठीक रखे,लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण समय से हो इसको लेकर तहसील और थाना पर बैठे अधिकारियों को समय से अवगत कराए,विपक्षी पार्टियों से सावधान रहे,सपा के मुखिया छोटी बातों पर माहौल को खराब कर रहे है,लेकिन वह भूल में है उनको पता होना चाहिए यूपी में बाबा की सरकार है जो सबको साथ लेकर चलती है,आज यूपी में सभी कल्याणकारी योजनाएं पात्रों तक पहुंच रही है,पहले की सरकारों में योजनाओं पर खुलेआम डांका डाला जाता था,सपा की सरकार में कानून व्यवस्था का खिलबाड़ दिन दहाड़े होता था वहीं आज भाजपा की सरकार में कानून से खिलबाड़ करने वाले प्रदेश छोड़ गए या ऊपर भेज दिए गए,आज यूपी में पुरुष छोड़ो रात के समय महिलाएं भी सड़को पर बेखौफ होकर घूमने निकल जाती है,इस अवसर पर बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता,मंडल अध्यक्ष रीता शाक्य,पूर्व प्रमुख राजवेटी कठेरिया,घासीराम शाक्य,सुधीर गुप्ता,रमाकांत मिश्रा,ब्रजेश चैहान,अनिल गुप्ता,सुदीप चैहान,राजू चैहान,मनोज शर्मा,राजा दुबे,आशीष चैहान,राहुल चैहान,रवि गौर,रूपेंद्र शाक्य,विपिन शाक्य,सोनी ,मुकेश शाक्य,बॉबी भदौरिया, दीपू राठौर,रामयज्ञ गुप्ता, भरत गुप्ता, सोनू गुप्ता ,अरविंद शाक्य,आदि भाजपाई मौजूद रहे।