मैनपुरीः 315 बोर एक तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार ! लिखा पढ़ी कर भेजा न्यायालय
July 06, 2025
बिछवा/ मैनपुरी। थाना पुलिस ने किन्हावर नहर पुल पटरी से संदिग्ध अवस्था में एक युवक को एक 315 बोर तमंचा वह एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कार्यालय में किया पेश। थाने में तैनात उप निरीक्षक राकेश शर्मा ने मय आरक्षी अभिषेक यादव ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को सुबह 11रू00 के करीब किन्हावर मोड पुल के समीप नहर की पटरी से गांव बिलों निवासी अर्पित उर्फ सनी पुत्र देवेंद्र सिंह को एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है जिसे लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है।