उन्नाव: जेसीबी चालक का शव पेड़ से लटका मिला
July 02, 2025
उन्नाव। जिले के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान बघौड़ा निवासी मदन पाल 20 वर्ष के रूप में हुई। वह आगरा में जेसीबी चालक के रूप में काम करता था।
मदन कुछ दिन पहले ही आगरा से अपने गांव लौटा था। मंगलवार को वह घर से बाहर गया। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। भदेहरा गांव के पास एक पेड़ पर उसका शव रस्सी से लटका मिला।
मृतक के छोटे भाई विवेक पाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि मदन सामान्य व्यवहार कर रहा था। उसे किसी तरह की मानसिक परेशानी नहीं थी।
फतेहपुर चैरासी थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।