उन्नाव। जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार दोपहर करीब 2रू30 बजे खेत में धान की रोपाई के लिए बेढ़ खोदते समय नलकूप से कंटीले तारों में करंट आने से मां-बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में नानी भी घायल हो गईं।
घटना उस समय की है जा एक ही परिवार के तीन लोग खेत में धान की रोपाई का काम कर रहे थे। अचानक खेत में चारों तरफ लगे कंटीले तारों को छूने से तीनों बुरी तरह झुलस गए। हादसे के समय खेत में पानी भरा हुआ था। तीनों खेत में बिना चप्पल के ही जोताई का काम कर रहे थे।
परिजनों ने तीनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मां माया व बेटे रवि को मृत घोषित कर दिया। जबकि नानी शिवरानी की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।