बाराबंकीः लखनऊ जोन की पुलिस प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ! आज की पुलिस केवल ताकत नहीं, तकनीक और समझ की मिसाल-एसपी
July 02, 2025
बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स बुधवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी, जब लखनऊ जोन की 68वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर एवं वीडियोग्राफी, एण्टी-सेवोटाज चेक एवं डॉग स्क्वायड प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने किया। तीन दिवसीय यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में नवाचार और दक्षता की ओर उठाया गया सशक्त कदम है।कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायक वातावरण में हुई, जहाँ प्रतिभागियों में उत्साह और गौरव दोनों साफ झलक रहा था। विभिन्न जिलों से आए पुलिसकर्मी वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी दक्षता के क्षेत्र में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, आज की पुलिस केवल ताकत नहीं, तकनीक और समझ की मिसाल बन चुकी है। यह प्रतियोगिता हमारे पुलिस बल की पेशेवर प्रतिबद्धता को और सशक्त करेगी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर पर आधारित विश्लेषण, वीडियोग्राफी तकनीक, बम निरोधक कार्यप्रणालियों और डॉग स्क्वायड की प्रशिक्षण क्षमता जैसी विधाओं का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला।