लखनऊ: आशियाना में बंद मकान का ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी
July 03, 2025
लखनऊ । आशियाना थाना इलाके में बीते एक सप्ताह पूर्व एक बंद मकान को निशाना बना चोरों ने मकान का ताला तोड कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी पार कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रजनीखंड शारदा नगर प्रथम निवासी उर्मिला गुप्ता पत्नी-संतोष कुमार गुप्ता के अनुसार वह बीते 18 जून को अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी यात्रा के लिये गए थे। उस दौरान चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड अलमारी के लाकर से कीमती जेवरात सहित 40 रूपये नगद और बर्तन चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी उन्हें 23 जून को वैष्णो देवी से घर वापस आने पर हुई। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।