बलियाः लोक जनशक्ति पार्टी के मंडल प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
July 29, 2025
बलिया। 2027 का विस चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। तमाम पार्टियां अपने-अपने संगठनों को मजबूत करने में लगी हैं। उसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी ने आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी के रूप में बृजेश ठाकुर पुत्र श्री सुदामा प्रसाद को नियुक्त किया है। जिससे लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है। मंगलवार के दिन नवनियुक्त मंडल प्रभारी बृजेश ठाकुर ने शिर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। तथा किसी भी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा।पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा उसे पालन करूंगा। वही नवनियुक्त मंडल प्रभारी बृजेश ठाकुर को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर संजय पाण्डेय, देवा जगदीश , चंद्रकेश वर्मा ,श्री रणजीत वर्मा ,श्री रविन्द्र ठाकुर, अनिरुद्ध ठाकुर नंदवंशी,रवि शंकर पाण्डेय, नथुनी प्रसाद आदि मौजूद रहे।