बलिया। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को नागपंचमी के मौके पर मंगलवार को हर घर नाग देवता पूजे गए लोगों ने अपने -अपने मकान के दिवालों पर नाग देवता का प्रतिविंब बनाकर दूध, लावा चढ़ाया एवं पूजा विधिवत पूजा अर्चना की।
उधर थाना क्षेत्र के असना गांव के मनियर- सिकन्दरपुर मार्ग पर रामजी बाबा के नाम से बने विख्यात मन्दिर के स्थान पर दूर -दूर से आए इलाके के लोगों ने झंडा पताका व डीजे के साथ राम जी बाबा के स्थान पर पहुंचे लोगों को पुलिस ने लाइन में खड़ा कराया। भक्तों द्वारा साथ लाए गए गाय का दूध लावा चढ़ाकर विधिवत पूजा -अर्चना की। साथ ही बाबा से आशीर्वाद लिया तथा बाबा का जयकारा लगाते हुए मंनत मांगा कि मेरे घर परिवार में किसी को सर्पदंश डसने कि घटना ना हो।
मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया था। हर चट्टी चैराहों पर पुलिस बल तैनात था। उधर बाबा के स्थान पर लगने वाले मेले की सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुए भारी मात्रा में पुलिस, पीएसी बल एवं कई थानों की फोर्स बुलाई गई थी। नवागत थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मेले का चक्रमण करते रहे।
परम्परा के अनुसार काशीदाश बाबा का पूजा भी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बताया जाता है कि सावन मास के शुक्ल पक्ष में पहले मंगलवार को काशीदाश बाबा का पूजन होता है। बताया जाता है कि इस पूजा में खीर व लीटी का चढ़ावा चढ़ता है। एक जाति विशेष के लोगों द्वारा विशेष कर त्योहारों को मनाया जाता है। उनके यहां पहुंचकर लोगों ने काशीदाश बाबा के प्रसाद को ग्रहण किया। नागपंचमी व काशीदाश बाबा दोनों त्योहार एक दिन पड़ने के कारण क्षेत्र में पूजा पाठ के लिए गहमा गहमी रही।