बीसलपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राचीन गुलेश्वरनाथ मंदिर में सुबह छह बजे से ही कांवड़ लेकर पहुंचे शिवभक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
एसडीएम नागेंद्र पांडे व सीओ प्रगति सिंह चैहान ने मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं मठियानाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जहां पुजारी केशव किशोर गुप्ता ने विशेष पूजा-अर्चना कराई।नगर के बड़ा स्थल शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर, बेनीराम मंदिर, बंगाली बाबा मंदिर, देवेश्वर नीलकंठ महादेव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर सहित दर्जनों शिवालयों में श्रद्धालु सुबह से देर शाम तक दर्शन-पूजन करते रहे।
