शाहबाद। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक बैठक पी डब्लू डी गेस्ट हाउस शाहबाद में जिलाअध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व मे आयोजित की गई ।जिलाध्यक्ष ने किसानो के हो रहा लगातार शोषण पर चर्चा की तथा उन्होंने किसानो को सम्बोधित करते हुए आने वाली 13 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे ट्रेक्टर ब बाईक रेली मे लाने का अहवान किया।
युवा जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाये,उन्होंने कहा की विद्युत आपूर्ति समय से नहीं आ पा रही है किसानों के बिल अधिक निकाले जा रहे हैं आने वाली मासिक पंचायत मे सभी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी तथा सभी समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जायेगा।बैठक मे चैधरी सुनील कुमार सिंह, चैधरी सुंदर पाल सिंह, खुशीराम, डॉक्टर मुकेश यादव,राजवीर सिंह,मीनू यादव,नाजिम सिद्दीकी राधेश्याम शर्मा , अय्यूव अंसारी, नासिर हुसैन ,सलीम सिद्दीकी, सर्वजोत सिंह,निरापजीत सिंह,राशिद चैधरी,मजहर खान,साबिर अली,फरीद अहमद,वारिश चैधरी,मुराद अली खान,नईम प्रधान,जावेद अली,शाकिर अली किशन लाल तेजपाल सिंह प्रेम सिंह हरकिशन नवल किशोर गुफरान खान् जोगेंद्र सिंह, लालाराम यादव रामस्वरूप मौर्या,तथा भारी संख्या मे किसान मौजूद रहे।