शाहबाद: मोहर्रम की पूर्व संध्या पर सीओ व कोतवाल ने ताजिए उठने के स्थानो का किया निरीक्षण
July 05, 2025
शाहबाद। शनिवार को मोहर्रम की पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी हर्षित सिंह व कोतवाल पंकज पंत ने नगर व क्षेत्र में ताजिए उठने वाले स्थानो का निरीक्षण किया सबसे पहले दोनों अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला तकिया में पहुंचे और ताजियादरों से समय से ताजिया निकालने व शासन एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी उसके बाद दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला फर्राशान स्थित इमली वाले चैक में पहुंचे तथा वहां ताजिया उठाने वाले ताजियाफारी के साथ वार्ता की सभी ताजियेदारों से दोनों अधिकारियों ने समय से ताजियो का जुलूस निकालने की अपील की, नगर के बाद दोनों अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ तहसील क्षेत्र में भी भ्रमण किया। उनके साथ अपराध निरीक्षक आरपी सिंह,उपनिरीक्षक आदेश कुमार उपनिरीक्षक दिलीप कुमार आरक्षी अमित चैधरी आरक्षी मुकुल चैधरी रहे।