लखनऊ: चोरों का आतंक, दुकान के सामने खड़े इलेक्ट्रॉनिक डाला की बैटरी हुई चोरी
July 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट इटौंजा थाना अन्तर्गत बीते 6 तारीख को बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक डाला को निशाना बनाया। बता दें कि चोरों ने डाले से उसकी बैटरी चोरी कर लीं। वहीं इटौंजा निवासी व्यापारी अनूप मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने इटौंजा थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर इसकी जानकारी दीं। उन्होंने बताया कि उनका इलेक्ट्रॉनिक डाला मार्केट में खड़ा था, जहाँ से चोरों ने उसकी बैटरी चुरा लीं। यह घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हुई है, वीडियो में साथ देखा जा सकता है चोर इलेक्ट्रॉनिक दल से बैटरी निकाल कर बगल में खड़ी कर में रख रहे हैं जिसमें तीन से चार लोग दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है, कि चोरी सुनियोजित तरीके से की गईं हैं। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।