लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का 74वां जन्मदिन बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ बीकेटी में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बता दें कि बीकेटी स्थित श्रीपति लॉन में भारतीय जनता पार्टी के बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला एवं भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनों के साथ बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया हैं।इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर जन्मदिन की खुशी मनाई। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन की खुशियाँ साझा कीं। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सभी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की, कि वें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर राष्ट्र सेवा की शक्ति प्रदान करें। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में जन्मदिन को लेकर उत्साह और खुशी की लहर दिखाई दी।