लालू यादव के लिए भाजपा का पोस्टर बना चर्चा का विषय
July 28, 2025
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव के ऐलान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर बयानों के तीर दागने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जरिए राष्ट्रीय जनता दल के (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। भाजपा ने इस पोस्ट में औरंगजेब और दारा शिकोह का जिक्र किया है।
भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- "लालू यादव की मुगलिया सल्तनत के औरंगज़ेब ने दाराशिकोह की बलि ले ली है। वो औरंगज़ेब कौन है, आप ख़ुद जानिये।"
दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने कहा है कि वह महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेगे। इसके अलावा शाहपुरा से मदन कुमार टीम तेज प्रताप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले तेज प्रताप की तस्वीरें एक महिला के साथ वायरल हुई थी जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। हंगामे के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया था।
बिहार में इस साल के आखिर में अक्टूबर-नवंबर महीने तक विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। बहुमत के लिए 122 सीटों को जीतने की जरूरत पड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के NDA गठबंधन और राजद, कांग्रेस व कुछ अन्य दलों के महागठबंधन के बीच है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज और ओवैसी की AIMIM भी चुनाव मैदान है।