मोहनलालगंज। मऊ रेलवे फाटक के पास वर्षों से लग रही फल की दुकानों को हटाए जाने के बाद विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया था। लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि श्री सत्यम पांडे ने आगे बढ़कर इन दुकानदारों की मदद की और सभी को नई जगह उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया सत्यम पांडे ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पावर हाउस के ठीक सामने खाली पड़े स्थान को चिन्हित किया और सभी दुकानदारों को वहां स्थान दिलाने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने न सिर्फ फल व्यापारियों को नई जगह आवंटित कराई, बल्कि मंडी के व्यवस्थित संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं का भी आश्वासन दिया है फल व्यापारियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि का आभार जताते हुए कहा कि जब उन्हें उम्मीद खत्म हो रही थी, तब सत्यम पांडे ने उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान निकाला स्थानीय लोगों का भी मानना है कि नई जगह पर मंडी शिफ्ट होने से मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी और खरीददारों को भी सुविधा होगी।