हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की आम सभा की एक बैठक प्रेस क्लब के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मेधावी छात्रों का सम्मान कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श हुआ।
बैठक में यूनियन द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और चिकित्सा पर विशेष फोकस करने का सुझाव आया। जिस के परिलक्ष्य में आगामी कार्यक्रम इन्हीं बिंदुओं पर आधारित किए जाएंगे। यूनियन के सदस्यों द्वारा आगामी सितंबर माह में पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें सोशल मीडिया के जानकार, पत्रकारिता कैरियर के जानकार, विधि जानकार आदि को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन सक्रिय रूप से पत्रकार हितों के लिय काम कर रही है। आगामी कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी आशीर्वाद हरिद्वार इकाई को मिलेगा। बैठक यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद गिरी की अध्यक्षता एवं महामंत्री महावीर नेगी के संचालन में सम्पन्न हुई। आम सभा की बैठक में मुख्य रूप से मुदित अग्रवाल, रूपेश वालिया, अश्विनी अरोड़ा, रितेश तिवारी, दीपक मौर्य, विकास चैहान, मनीष सिंह, विशाल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।