शाहबाद। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयतोली में बेटे को लेने आए युवक व उसके तीन साथियों को दौड़ाकर पीटा। दौड़ाते समय उन्हें खेत में घेर लिया और फिर बंधक बनाकर उनकी पिटाई की।
उनकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयतौली से जुड़ा है। जहां रविवार तड़के हरियाणा के यमुनानगर थाना सिटी क्षेत्र के जगादरी स्थित गंगानगर कॉलोनी निवासी राहुल अपने साथियों रोहित, शिवम् और राजू के साथ पहुंच गया। राहुल के मुताबिक जयतौली गांव निवासी रतिराम उसकी पत्नी को बच्चे सहित भगा लाया। वह अपना बच्चा लेने आया था। आरोप है कि वे अपने साथियों शिवम,राजू और रोहित के साथ रतिराम के घर में दाखिल हुआ तो रतिराम व उसके परिजन उन पर हमलावर हो गए। वहीं, हरियाणा से भागकर जयतौली आई इशिका के मुताबिक उसका पति राहुल उसके साथ मारपीट करता था। उसने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की। रतिराम उसके घर में किराए पर रहता था। इसके बाद वह रतिराम के साथ उसके गांव जयतौली आ गई। रविवार तड़के उसका पति राहुल अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और आते ही हमलावर हो गया। आरोप है कि चारों ने रतिपाल और इशिका को देखकर लोहे की रॉड और पाइप से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे रतिराम का भांजा अर्जुन भांजी प्रीती और सोनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने राहुल व उसके साथियों को दौड़ा लिया। इसके बाद गांव में ही उन्हें बंधक बना लिया और उनकी पिटाई की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची और उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया।
हरियाणा के यमुनानगर जगादरी निवासी राहुल पुत्र सुखवीर सिंह का कहना है कि उसकी पूर्व पत्नी इशिका ने उसे फोन करके अपने बेटे को ले जाने के लिए बुलाया था, और कई बार फोन किया था
वही पत्नी इशिका का कहना है कि उसने अपने पूर्व पति को कोई फोन नहीं किया था वह बेटे को जबरदस्ती ले जाने तथा उसके साथ मारपीट करने के इरादे से आया था।
रतिराम के पड़ोसी और रिश्तेदार रामगोपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरियाणा से आए चारों युवकों रतिराम के घर में घुसकर रतिराम, इशिका और परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे शोर शराबा सुनकर जब बचाने के लिए पहुंचे तो हरियाणा के चारों युवकों ने अर्जुन, प्रीती और सोनम के साथ भी मारपीट की जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।