प्रतापगढः आयुर्वेद चिकित्सक का निधन
July 24, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। जनपद में लालगंज तहसील अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सगरा सुंदरपुर के चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार का मंगलवार रात को ईलाज के दौरान लखनऊ के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। डा. प्रवीण की ड्यूटी महाकुम्भ आयुष चिकित्सालय में लगी थी जहां उन्हे हृदय सम्बन्धी परेशानी होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहाँ लगभग एक महीने से उनका इलाज चल रहा था। डा. प्रवीण प्रयागराज के रहने वाले थे और लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित होकर वर्ष 2020 से प्रतापगढ़ में तैनात थे। उनके निधन से प्रदेश के आयुर्वेद चिकित्सकों ने दुःख व्यक्त किया है।