प्रतापगढ़/प्रयागराज। शराब के ठेके के लिए जमा की गई धनराशि को वापस करने के एवज में रिश्वत मांगने पर आबकारी विभाग के लिपिक को एन्टी करप्शन ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया एवं उसको अपने साथ उठा ले गई।
प्रयागराज जिले के करैली थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि नगर भावपुर इलाके के रहने वाले शिखर कुशवाहा पुत्र विनोद कुमार कुशवाहा ने शराब के ठेके के लिए आवेदन किया था और उसके लिए प्रतिभूति धनराशि विभाग में जमा किया था। उसी प्रतिभूति धनराशि को वापस करने के लिए प्रयागराज जनपद में आबकारी विभाग में तैनात लिपिक रामकुमार सोनकर पुत्र स्व.राजाराम सोनकर निवासी ग्राम गौसगंज, थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा तेरह हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एन्टी करप्शन प्रयागराज से की गई थी। शुक्रवार को टीम ने अपना जाल बिछाकर लिपिक राम कुमार सोनकर को रंगे हांथो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम में इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, राकेश बहादुर सिंह के साथ एसआई अर्जुन सिंह के अलावा शशिकांत शर्मा, वेद प्रकाश मिश्रा, विकास पांडेय, सुनील यादव, योगेंद्र सिंह तथा विजेंद्र यादव मौजूद रहे।