Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बरेली: प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक ने यूनानी मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, कॉलेज में विद्युतीकरण कनेक्शन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,कहा-जो भी कार्य अवशेष है उसे शीघ्र पूर्ण कराकर किया जाय हैण्डओवर

बरेली । प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक  संयुक्त समददार ने आज यूनानी मेडिकल कालेज का निरीक्षण  किया । निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि मेडिकल कालेज मे विद्युतीकरण कनेक्शन का कार्य अभी रुका हुआ है जिसके कारण हैण्डओवर का कार्य भी रुका हुआ है। निरीक्षण  के दौरान अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड भवन लो0नि0वि0 बरेली द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना की मूल डी0पी0आर0 मे बाहय विद्युत संयोजन का प्राविधान नही है जिस कारण इस मद मे धनराशि उपलब्ध नही है। यह भी अवगत कराया गया कि पूर्व मे विद्युत विभाग द्वारा 33 के0वी0 स्वतंत्र विद्युत पोषक से कालेज को ऊजीकृत किए जाने हेतु आगणन उपलब्ध कराया गया था, जिस की लागत रू 6.71 करोड़़ है परन्तु धनाभाव के कारण विद्युत संयोजन संभव नही हो सका।
प्रमुख सचिव द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वर्तमान मे कालेज को न्यून्तम आवश्यकताओ के साथ क्रियाशील किया जाना है जिस हेतु किसी नजदीकी विद्युत फीडर से न्यूनतम धनराशि द्वारा परिसर को ऊजीकृत किया जाए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नजदीकी स्थित फीडर से अधिकतम 200 के0वी0 विद्युत भार संयोजन किया जाना संभव है। जिस पर अतिशीघ्र  200 के0वी0 विद्युतभार से भवनो को ऊजीकृत किया जाने के निर्देश दिए जिससे मेडिकल काॅलेज को संचालित किया जा सके।
कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि प्रशासकीय विभाग से समन्वय स्थापित कर परियोजना के हस्तांतरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारभ की जाए।
निरीक्षण के पश्चात प्रमुख सचिव तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया तथा उसकी भवन कि पूर्ण देखरेख करने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकर अन्निहोत्री, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित कार्यदायी संस्था के प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |