लखनऊ: अतिक्रमण को लेकर चार जोनों में चला विशेष अभियान, भारी जुर्माना और सामान जब्त
July 14, 2025
लखनऊ। शहर में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेशानुसार सोमवार को नगर निगम द्वारा कई जोनों में एक साथ अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। विभिन्न जोनों के जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में चलाए गए इन अभियानों में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।जोन-3 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में टेढ़ी पुलिया से गुडंबा थाने तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों पर 14,000 का जुर्माना लगाया गया और दो ट्रक सामान जब्त किया गया। प्रवर्तन दल (296) और पुलिस बल की सहायता से अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।जोन-5 में जोनल अधिकारी नंदकिशोर, कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक राजू कुमार के नेतृत्व में चंदर नगर भूमिगत पार्किंग से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक का क्षेत्र चिन्हित किया गया। यहां से ठेले, गुमटी, काउंटर सहित अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 05 काउंटर, 04 लोहे की मेज और 08 ठेले हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई।जोन-6 में बुद्धेश्वर मंदिर और चैराहे के आसपास सावन माह को देखते हुए अतिक्रमणकारियों ने अस्थायी दुकानों और ठेलों के माध्यम से स्थान घेर लिया था। जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा और 296 प्रवर्तन टीम की निगरानी में 20 ठेले और 15 अस्थायी दुकानें हटवाई गईं। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर भविष्य में पुनः अतिक्रमण न होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।जोन-8 में शारदा नगर प्रथम वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, पावर हाउस से लेकर शहीद पथ तक दोनों ओर की पटरियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज वृहद अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिस पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर विधिक कार्यवाही करते हुए थाने में तहरीर दी गई।