छांगुर बाबा का अब स्विट्जरलैंड कनेक्शन, नीतू के नाम पर खुलवाया था बैंक अकाउंट
July 19, 2025
छांगुर बाबा केस में नया खुलासा हुआ है। बाबा का स्विट्जरलैंड कनेक्शन सामने आया है। स्विट्जरलैंड में नीतू के नाम पर बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ है। धर्मांतरण के नाम पर शारज़ाह, UAE और दुबई के अलावा भारत में इक्कठा किए गए करोड़ो रुपये स्विट्जरलैंड में भेजे गए थे।
छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले थे। इन्हीं बैंक अकाउंट के जरिए करोड़ो रुपये को स्विट्जरलैंड में ट्रांसफर किया गया।
छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले थे। इन्हीं बैंक अकाउंट के जरिए करोड़ो रुपये को स्विट्जरलैंड में ट्रांसफर किया गया।
स्विट्जरलैंड में मौजूद छांगुर बाबा की संपत्ति और बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालने में ED की टीम जुटी हुई है। छांगुर बाबा के स्विट्जरलैंड कनेक्शन से जुड़े कई दस्तावेज ED के पास मौजूद हैं।
छांगुर का पनामा से अभी तक कोई सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है। अब तक 22 बैंक खातों में 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। 40 करोड़ की 10 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
बता दें कि छांगुर बाबा जिसका असली नाम जलालुद्दीन है। वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है। छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण, मनी लॉन्ड्रिंग, और संगठित अपराध के गंभीर आरोप हैं। उत्तर प्रदेश एटीएस ने जुलाई 2025 में उन्हें और उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था।