अमेठीः शिकायत पर विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम
July 03, 2025
अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर के ग्राम पंचायत बड़गांव में गुरुवार को दो सदस्य जांच टीम पहुंची गांव में हुए विकास कार्य की बिंदुवार जांच की गई ग्रामीणों ने ब्लॉक दिवस पर शिकायती पत्र शॉप कर गांव में हुए विकास कार्यों में बंदर बांट की जांच करने टीम कई बार गांव आ चुकी है। जिस्म अलग-अलग लोगों ने शिकायत किया था लेकिन जांच कागजी कोरम तक ही सिमट गई थी। गांव के अद्दयापाठक ने ब्लॉक दिवस पर शिकायती पत्र देकर नल रिबोर, सोख्ता गड्ढा, और इंटरलॉकिंग निर्माण पर जांच करने की मांग की थी। खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीया के आदेश पर जे ई एम आई विनोद सिंह और जेई एम आई सिंचाई विभाग राकेश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। नामित दोनो जांच अधिकारी गुरुवार को बड़ागांव ग्राम पंचायत पहुंचे और शिकायती बिंदुओं पर जांच की। जिसमें पांच सोख्ता गड्ढा, पांच रिबोर हैंड पंप, और इंटरलॉकिंग कार्य की जांच की। सबसे पहले संजय सोनी के घर पर सोख्ता गड्ढा की जांच की तो वह शौचालय का गड्ढा निकला। उसके बाद कल्लू सिंह के घर पर सोख्ता गड्ढा नहीं मिला वहां भी शौचालय का गड्ढा मिला । लाभार्थी कल्लू सिंह ने बताया कि मैं स्वयं अपने पैसे से यह गड्ढा का निर्माण कराया है। इसके बाद गांव निवासी सूर्यभान सिंह के आवास पर सोख्ता गड्ढा निर्माण नहीं हुआ बल्कि वहां कुएं का जीर्णोद्धार कराया काम मिला। इसके बाद गांव निवासी पप्पू सिंह के घर पर भी रिपोर्ट न होने की बात बताई गई। इंटरलॉकिंग कार्य की जांच की गई तो देखा गया की ओंकार नाथ पाठक के घर से माया पाठक के घर तक इंटरलॉकिंग कर किसी दूसरे मद से किया गया है। बल्कि ग्राम सभा प्रधान इस इण्टरलाकिंग काम का पैसा खारिज करके बन्दर की गयी । जांच के दौरान ग्रामीण व लाभार्थी अंबा प्रसाद सिंह के घर रिबोर न होने की बात जांच में सामने आई। इसी प्रकार देखा जाए तो शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच अधिकारियों को 75 फीसदी शिकायत में सत्यता मिली है। लेकिन कागज जांच अधिकारी के हाथ में है। अब वह कोरम पूरा करते हैं की भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए वर्तमान प्रधान पर कार्यवाही करते हैं। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह तकनीकी सहायत संजय कुमार,शिकायतकर्ता अद्या पाठक, शिकायतकर्ता मनोज सिंह अंबा प्रसाद सिंह, शिव पांडे वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।