अमेठीः चिकित्सक गैरहाजिर, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
July 03, 2025
अमेठी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया पर तैनात डॉक्टर व कुछ स्टाफ अनुपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। संग्रामपुर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दूर गांव के एक छोर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया बनाया गया जिस पर दर्जनों गांव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ आसानी से मिल सके। चंदेरिया में रहने के लिए चिकित्सालय के अलावा चिकित्सक आवास बनाया गया इसके साथ सभी स्वास्थ्य टीम के लिए भी आवास की व्यवस्था की गई। इतना होने के बाद भी चिकित्सा निवास खाली पड़ा है और नियमित रूप से चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है। इसके केन्द्र पर कभी फार्मासिस्ट रहते हैं तो कभी लब टेक्निशियन रहती हैं तो कभी स्टाफ नर्स रहते हैं तो कभी चिकित्सक रहते हैं। आज सुबह 9.30 बजे तक केवल फार्मासिस्ट और लाइव टेक्नीशियन के भरोसे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही थी तब तक ना इस केंद्र पर डॉक्टर आए और ना स्टाफ नर्स है।इस केंद्र पर फार्मासिस्ट अरूण मिश्रा , लैब टेक्नीशियन काजल नायक,व सफाई कर्मी आशीष मौजूद हैं।वहीं नियमित रूप में तैनात चिकित्सक और स्टाफ नर्स मौजूद नही है। अमेठी सीएमओ ने बताया की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।