लखनऊ: नगर निगम ने संचारी रोगों के रोकथाम के लिए कसी कमर ! फॉगिंग, एंटी लार्वा व जनजागरूकता में तेजी
July 28, 2025
लखनऊ । मानसून के आगमन के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों की संभावित आशंका को देखते हुए नगर निगम लखनऊ द्वारा संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी स्तरों पर सक्रियता बढ़ा दी गई है।नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में फॉगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन गतिविधियों की नियमित समीक्षा एवं क्षेत्रीय भ्रमण कर उनके पर्यवेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर अभियान की प्रगति सुनिश्चित हो सके।नगर निगम द्वारा क्षेत्रवार एयरोड्रोनिक स्क्रीन एवं पीए सिस्टम के माध्यम से ऑडियो विजुअल प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह प्रचार सामग्री आगामी 4-5 महीनों तक निरंतर प्रसारित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, फॉगिंग और एंटी लार्वा अभियान में प्रयुक्त उपकरणों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी उपकरण के खराब होने की स्थिति में मुख्य अभियंता (त्त्) को तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, फॉगिंग के लिए आवश्यक डीजल की अनवरत उपलब्धता भी मुख्य अभियंता (त्त्) द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।नालियों एवं अन्य जलजमाव वाले स्थानों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखते हुए तत्काल जल निकासी कराने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि मच्छरों के पनपने के स्रोत को समाप्त किया जा सके और सोर्स रिडक्शन को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।नगर निगम लखनऊ जन स्वास्थ्य की रक्षा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है और आमजन से भी अपील करता है कि वे अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें तथा किसी भी समस्या की सूचना तुरंत नगर निगम को दें।