लखनऊ: किशोरी लापता, युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
July 28, 2025
लखनऊ । आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी रविवार सुबह घर से बैग लेकर लापता हो गई। जिसकी जानकारी होने पर किशोरी के पिता ने एक युवक पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर आई निवासी रवि सिंह के अनुसार उनकी 16 वर्षीय पुत्री धृति सिंह रविवार 27 जुलाई की सुबह 10.16 मिनट पर घर से बैग लेकर निकली थी और वह शाम तक घर नहीं लौटी। जिसके चलते उन्होंने सक्षम तिवारी नामक युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की है। वहीं पीड़ित पिता का कहना था कि उन्होंने शनिवार को स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से सक्षम तिवारी के खिलाफ नामजद शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।