Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संग्रामपुर: जल जीवन मिशन का हाल! टोंटी नहीं, पत्थर के सहारे खड़ा किया गया पाइप


संग्रामपुर/अमेठी। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने और नए कनेक्शन देने का काम ठीक नहीं हो रहा है जिससे कई गांव पानी की समस्या बनी हुई है कई जगहों पर पाइपलाइन लीकेज है और कुछ घरों में नए कनेक्शन क्या पाइप ही नहीं पहुंची है। जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है इसका उद्देश्य 2024 तक हर ग्रामीण घर मैं कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेय जल उपलब्ध कराना है। लेकिन विभाग में भ्रष्टाचार चढ़कर बोल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के मड़ौली गांव का है। इस गांव में एक पाइप पत्थर के सहारे खड़ी कर दी गई है। और फोटो भेज कर काम पूरक बता दिया गया है। ग्रामीण राम मूर्ति पांडे ने बताया कि हमारे पुरवे में नल की टोटी तो दूर पाइप तक नहीं बिछाई गई है। संतराम मिश्रा ने बताया कि यह विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है जो इतनी बड़ी लापरवाही कर रहा है इस विभाग पर सरकार का कोई दबाव नहीं दिख रहा है। विजय कुमार ने बताया की टंकी तैयार हो गई है लेकिन पाइपलाइन अभी तक नहीं बिजी है जिसके कारण गांव में पानी नहीं पहुंचा है। इसी प्रकार अमित तिवारी अनिल राधेश्याम पवन रामसेवक ने बताया कि विभाग द्वारा सीमेंट की एक पत्थर पर पाइप खड़ा करके फोटो खींचकर के चले गए हैं आज तक वैसे पाइप पड़ा का पड़ा हुआ है। जल जीवन मिशन विभाग पर सरकार अंकुश लगाने में सफल दिखाई दे रही है यही कारण है कि आज करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी ग्राम पंचायत मे हर घर नल नहीं लगा है और ना ही जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई टंकी का पानी मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |