संग्रामपुरः ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
July 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भावलपुर पंचायत भवन पर आज एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में परिवार रजिस्टर मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र के साथ आवास के लिए लिखित प्रार्थना पत्र आए। कार्यक्रम के माध्यम से एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार ने एनआरएलएम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और आत्मनिर्भर बनने का गुण बताए। वहीं ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सिंह ने पीएम किसान नए कृषि यंत्र का के साथ छूते हुए पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को जरूरी कागज देने के लिए बताया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से लाभ के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में वर्तमान प्रधान माधुरी कनौजिया पंचायत सहायक पुष्पा देवी रोजगार सेवक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।