मिर्जापुर: भारत विकास परिषद द्वारा किया गया निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
July 31, 2025
नरायनपुर/ मिर्जापुर। टीचर्स कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर के अध्यक्ष डॉ.पूनम सिंह (डेंटल सर्जन) की अगुआई में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं को ज्ञात कर निदान करना था। शिविर में डॉ0 पूनम सिंह, डॉ0 प्रमोद उपाध्याय, डॉ0 सी बी तिवारी ने बच्चों से बातचीत कर उनके बीमारी और समस्याओं को जाना और उसी के अनुसार परिषद के सचिव डॉ0 ओम प्रकाश यादव ने बच्चों को दवाएं वितरित किए। बच्चों के समस्या और बीमारियों की जांच के दौरान दांत, मुख, पेट, सर्दी, जुखाम,खासी, बुखार,ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों का जांच किया गया और बीमारी से संबंधित दवा भी वितरित किया गया। इस दौरान 172 बच्चों को देखा गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ0 पूनम सिंह ने उन्हें बताया कि आप लोग अपने हाथ, मुंह,आंख,नाक, दांत की सफाई के साथ-साथ अपने हाथों के नाखूनों की सफाई अवश्य करें। क्योंकि नाखून से गंदा रहने से खाने के साथ गंदगियां आपके पेट में चली जाती हैं जो बीमारी का कारण बनती हैं। सुबह सूर्योदय होने से पहले उठें और शाम को जल्दी सोएं। बासी भोजन न करें, ताजा भोजन करके स्कूल आएं। इस दौरान भोलानाथ,अशोक कुमार केशरी,अनुपमा सेठ,ममता केवट,शमशेर बहादुर सिंह,तुलसी गुप्ता,शिव कुमार जायसवाल,महेश सिंह,तेज नारायण सिंह आदि रहे।