Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित! 65 का पंजीकरण, 15 को मिले प्रमाण पत्र


पीलीभीत। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र निर्माण हेतु गुरुवार को बिलसंडा बीआरसी परिसर में एक दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य विशेष रूप से चिन्हित दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र प्रदान करना था, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

कैंप में कुल 65 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 15 बच्चों के मेडिकल मूल्यांकन के उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए गए। शेष बच्चों की रिपोर्ट की प्रक्रिया प्रगति पर है।इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजीव सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि सिंह, मनोवैज्ञानिक डॉ. सचिन कुमार प्रजापति, सर्जन डॉ. जुनैद सहित अन्य सहयोगियों में गणेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, स्पेशल एजुकेटर मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, आलोक श्रीवास्तव, सीताराम,  अनिल सोनकर और राकेश पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।विशेषज्ञों की देखरेख में बच्चों का समुचित परीक्षण कर उनकी दिव्यांगता का आकलन किया गया, जिससे उन्हें भविष्य में शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायताओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।यह आयोजन समावेशी शिक्षा की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |