Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः भीड़ हटाने गए कांस्टेबल पर पिता पुत्रों ने किया हमला वर्दी फाड़ी,मोबाइल और नेम प्लेट छीनी


पीलीभीत। जनपद की तहसील पूरनपुर क्षेत्र के ढका मोहल्ले में विगत दिवस हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट को लेकर सनसनी घटना सामने आई है इसमें भीड़ हटाने गए हेड कांस्टेबल महावीर सिंह पर कुछ लोगों ने ना केवल हमला किया बल्कि वर्दी भी फाड़ दी हमले में हेड कांस्टेबल को गुम चोटे भी आई हमले में उनकी नेम प्लेट तथा मोबाइल भी छीन ली गयी बताते चलें कि सरकारी कार्य में किसी को भी बाधा उत्पन्न करना अब एक बड़ी कानूनी सजा का कारण बन सकता है विगत दिवस हुई कस्बे में गस्त को निकले पुलिस कर्मियों के साथ  हुई मारपीट  को लेकर जहां पुलिस महकमे में भारी आक्रोश है और रात्रि गस्त की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव ढका में शुक्रवार और शनिवार की रात्रि गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में क्षेत्र में सनसनी फैला दी है देर रात दुकान बंद करने को लेकर हुई कहा सुनी के बाद कुछ दबंगों ने एक सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पिटा।इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें पुलिस महकमे में भी नाराजगी की लहर पैदा कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीबन रात्रि 1रू00 बजे की है जहां दो पुलिसकर्मी गस्त के दौरान पहुंचे थे और वहां एक दुकान को देर रात तक खुला देख उन्होंने उसे बंद करने की बात कही इसी बात को लेकर दुकान स्वामी और के साथियों से बहस भी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई । दबंगों ने एक सिपाही को फिल्मी अंदाज में दौड़कर पिटा और मार खाता हुआ सिपाही नाली के पास गिर गया लेकिन बावजूद इसके भी हमलावर लगातार उसकी पिटाई करते रहे साथ ही सिपाही ने किसी तरह सूझबूझ के साथ बीच बचाव कर अपने घायल साथी को बचाया और दोनों ने मौके पर भाग कर जान बचाई यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वहीं यह देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में शामिल सोनू शाह,सलामत शाह,और नदीम शाह को हिरासत में लिया है । थाना पूरनपुर में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और साथ ही स्पष्ट किया है कि इस घटना में अन्य जो भी व्यक्ति शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अब इस पूरे मामले को लेकर एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस की रात्रि गश्त की सुरक्षा भी खतरों से खाली नहीं है क्या? 

पुलिस कर्मियों की रात्रि गश्त की सुरक्षा व्यवस्था दौरान जहां इस बात पर सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या रात्रि गस्त की सुरक्षा पर भी दबंगों द्वारा पुलिस पर कभी भी हमला किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई के निर्देश तो दिए ही हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी कानून व्यवस्था पर खिलवाड़ करने का साहस न करें। 

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विवेचना को प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई की जा रही है साथी उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रात्रि गस्त को और अधिक सशक्त एवं सुरक्षित बनाया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं न हो। हालांकि पूरनपुर पुलिस ने लिप्त आरोपियों मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें देखा भी जा रहा है कि तीनों आरोपी पुलिस महकमे में हाथ जोड़कर इस घटना की क्षमा  गलती माग रहे हैं और भविष्य में कभी ऐसी गलती नही करेंगे  । हालांकि इस मामले में लिप्त एक और आरोपी फरार है पुलिस ने कहा है कि जल्दी उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |