शाहबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी दिलशाद का नौ वर्षीय पुत्र फैजान बुधवार की शाम में अपने साथियों के साथ बकरियां चराते चराते गलपुरा गांव के नजदीक से बह रही रामगंगा नदी के किनारे तक पहुंच गया और नदी में नहाने लगा। इस दौरान उसके साथी तो नदी से निकल आए लेकिन फैजान नदी से बाहर नहीं आया।
किशोर के साथी अपने अपने घर लौट आए, लेकिन जब फैजान घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। फैजान के परिजनों ने उसको काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों ने फैजान के साथ गए दोस्तो से पूछा तो उन्होंने बताया कि फैजान नदी में नहाने के बाद बाहर नहीं आया, जिसके बाद परिजन दौड़कर नदी की जगह पहुंचे जहां फैजान साथियों के साथ नहा रहा था। परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से बच्चे की तलाश शुरू कराई, लेकिन बुधवार को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई गुरुवार को दोबारा से पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से किशोर की तलाश की
गोताखोरों ने बच्चे को मृत हालत में पानी बाहर निकाला। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।