शाहबाद। थाना क्षेत्र के ढकिया गांव में छत पर खेल रहा बच्चा घर के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जिसके चलते परिजन उसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे और बच्चे का उपचार कराया।
शाहबाद क्षेत्र के ढकिया के निवासी रामनिवास का 5 वर्षीय पुत्र कुनाल घर की छत पर खेल रहा था, घर के पास से 11 हजार की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। बरसात के मौसम के चलते करंट दीवार तक उतर आया और बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर छत पर पहुंचे तो बच्चा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, परिजनों द्वारा आनन फानन में बच्चे को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरो ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और हालात में सुधार होने पर घर वापस भेज दिया।