लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पद ग्रहण एवम् संकल्प समारोह
July 06, 2025
लखनऊ। पास्टर फिरोज मसीह राजन भैया को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू भाई की अगुवाई में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस उत्तर प्रदेश राज बब्बर साहब के द्वारा नव जिला व शहर नवनिर्वाचित पद ग्रहण समारोह में जिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ के सचिव पद पर मनोनीत किया गया हूं मैं तो पहले से ही समाज सेवा कर रहा था लेकिन अब अधिकार के साथ कांग्रेस की विचारधारा सामाजिक समरसता भाईचारा बनाए रखना शोषित पीड़ित एवं वंचितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए तथा सांप्रदायिक ताकतों को हराने एवं संविधान विरोधी ताकतों से संविधान को बचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश की सेवा करूंगा कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र धर्मनिरपेक्ष अर्थात हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई के नारे के साथ हमारे नेता राहुल गांधी जी के नारे नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलो के कार्य को हर गांव हर गली हर मोहल्ले में हर नगर हर कस्बे में पहुंचाने का कार्य करूंगा मैं प्रभु ईसा मसीह का अनुयाई हूं जिन्होंने ढाई हजार साल पहले की भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को दे दिया था कि अपने दुश्मनों से भी प्रेम करो प्रभु यीशु का संदेश था कि हर एक अपने हित का नहीं वरन दूसरों के हित की भी चिंता करें उस सुख को त्याग दो जो तुम्हारी वजह से दूसरों को दुख पहुंचे हमारे इसी समाज का भारत की उन्नति में बहुत बड़ा सहयोग तथा योगदान है शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल हॉस्पिटल मरीजों की सेवा टहल करने में अनाथ आश्रमों के द्वारा कोढ़ियों की सेवा के द्वारा गरीबों की मदद के द्वारा वृद्धा आश्रमों के द्वारा जाति भेद भावनाओं को मिटाने तथा प्रत्येक समाज का मान सम्मान करके देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में हमारे मसीह समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है मदर टेरेसा इसका जीता जागता उदाहरण है जिनको समाज सेवा के लिए पद्मश्री नोबेल पुरस्कार भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया इस समय भारत में शांति भाई-भाई के प्रेम में जो नफरत फैला कर आपस में लड़ा कर राजनीति हो रही है उन सामाजिक ताकतों को हराकर फिर से प्यार मोहब्बत को भारत में फैलाने का जो बीड़ा हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने उठाया है तथा भारत के संविधान ने जो ताकत भारत के लोगों को दी है उसको देश में पूरी तरह से लागू करने के लिए हम सब कांग्रेस के लोगों का संकल्प लिया है।