लखनऊः रालोद महासचिव अनिल दुबे ने चखा दशहरी आम का स्वाद, जनता के प्रेम की सराहना की
July 06, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के मलिहाबाद में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के महासचिव अनिल दुबे ने रविवार को मलिहाबाद के युवा नेता नरेंद्र यादव काटू के आवास पर आयोजित आम दावत में शिरकत की। बता दें कि इस दौरान सैकड़ों महिलाओं और बुजुर्गों ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां नरेंद्र यादव ने पुष्पगुच्छ, पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद लेते हुए अनिल दुबे ने मलिहाबाद के विश्व प्रसिद्ध दशहरी आम की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मलिहाबाद का दशहरी आम अपने स्वाद, रंग और रूप को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। दुबे ने मलिहाबाद की जनता के व्यवहार की भी सराहना करते हुए कहा कि यहां की जनता के व्यवहार में आम सी मिठास और अपनापन है।अनिल दुबे ने कहा यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि हमारे किसान भाई-बहन कितनी लगन और मेहनत से इन मीठे और रसीले आमों का उत्पादन करते हैं। आम्रपाली की मिठास हो, दशहरी की खास खुशबू हो या चैसा का अनूठा स्वाद इन सभी के पीछे किसानों का पसीना और समर्पण छिपा है। किसानों की कड़ी मेहनत ही हमें गर्मियों में इस स्वादिष्ट फल का आनंद लेने का अवसर देती है। दुबे ने सभी उपस्थित लोगों से किसानों के प्रयासों की सराहना करने और उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया।