जामो: समाजसेवी ने की डीएम से मांग
July 27, 2025
जामो/अमेठी। विधानसभा गौरीगंज के जामो विकासखंड के भोए निवासी कभी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे और विकासखंड जामों के ब्लॉक अध्यक्ष रहे मोहम्मद मुस्तफा खान ने जिलाधिकारी अमेठी संजय चैहान जी से मांग किया है कि हर गांव में लगभग हर तहसील में और हर ब्लॉक में मच्छर मार दवावों का छिड़काव इस समय नहीं होता जबकि पहले गांव-गांव दवा छिड़कने वाले दिखाई पड़ते थे और घर-घर में दावों का छिड़काव करते थे लेकिन अभी कुछ कई वर्षों से दवा का छिड़काव नहीं होता है जिससे मच्छर जनित रोग हर गांव में हर कसबे में हर जगह लगभग उत्पन्न है और मच्छरों से लोग परेशान हैं उन्होंने जिलाधिकारी अमेठी से संज्ञान लेकर के जनपद भर में लगभग सभी गांव में मच्छर जनित दवा के छिड़काव की मांग की है और यह भी मांग की है कि अभी तक दवा का छिड़काव क्यों नहीं होता जो इसके लिए बजट आता है वह सब कहां चला जाता है।