अमेठीः अखिलेश यादव का जन्मदिवस! एमडब्ल्यूओ ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
July 01, 2025
अमेठी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा वर्तमान में लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिवस पर सामाजिक संगठन महापदमनंद वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने अमेठी के मुंशीगंज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान के इस नेक कार्य को सराहा और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। महापदमनंद वेलफेयर आर्गनाइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है बल्कि समाज में एकजुटता और सेवा भाव भी बढ़ता है। रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त संग्रहित करना था बल्कि युवाओं और आम जनता को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना भी था। रक्तदान करने वालों में जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट सूबेदार यादव शिविर में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले प्रधान प्रतिनिधि डबलू पाल अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व धनगर महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मराज पाल समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सदस्य शमशाद खान जायसी विनोद कुमार शर्मा सत्येंद्र पालए विजय कुमार आदि 20 लोगों ने रक्तदान किया। संजय गांधी हॉस्पिटल के सीओओ अवधेश शर्मा व संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय महासचिव शिवदयाल शर्मा कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा चैधरी शिवप्रसाद शर्मा संजीव कुमार शर्माए राम लगन शर्मा मुकेश शर्मा पवन कुमार शर्मा प्रतिभा यादव मनीराम वर्मा डीके यादव हरिकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।