अमेठीः वन महोत्सव सप्ताह का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ
July 01, 2025
अमेठी। एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2025 के अंतर्गत ष्वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ कल ट्रांजिट हॉस्टल गौरीगंज के परिसर में जिलाधिकारी संजय चैहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल व अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल चतुर्वेदी ने नवग्रह वाटिका की स्थापना कर किया। नवग्रह वाटिका में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु ग्रहों से संबंधित पौधों जैसे आक, खैर, ढाक, गूलर, दूब, पीपल, कुश, लटजीरा व शमी के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधों को लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वनों को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान में विशेष ध्यान यह रखा जा रहा है कि जो वृक्ष रोपित किए जाएं उनको केवल रोपित करके ही उद्देश्य की पूर्ति न मान लिया जाए बल्कि उनका अधिक से अधिक संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए सभी विभागों को इसमें शामिल करते हुए आज से इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है इसके साथ ही बृहद स्तर पर वृक्षारोपण के लिए शासन के निर्देश पर विशेष तिथि का निर्धारण किया जाएगा जिसमें पूरे जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।