संग्रामपुर: खीर खाए तिलक लगवाए, पहले दिन सीखें शिष्टाचार
July 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। कल दिन मंगलवार को सभी शिक्षा मंदिर खुल गए जिसमें उज्जवल भविष्य और समाज शिक्षित करने के लिए पहले दिन आए बच्चों का विद्यालय में तैनात अध्यापकों ने माला फूल के साथ तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया। साथ में दोपहर के भजन में मीठी खीर खिलाकर बच्चों का मन मोह लिया। संग्रामपुर क्षेत्र के पांच विद्यालय शोर सभी विद्यालयों में स्कूल खोलने का उत्साह देखने को मिला संग्रामपुर क्षेत्र के पांच विद्यालय जिसमें खरबुजही , कैंटी, पतापुर, पूरे गना धोए,व लोहरन का पुरवा के बच्चे विद्यालय आए लेकिन विद्यालय बंद होने के कारण मायूस होकर पुनः घर चले गए । की विद्यालयों में बच्चों का खूब स्वागत किया गया संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे तालुकदार के प्रधानाध्यापक अमर बहादुर मौर्या ने बताया कि आज विद्यालय का पहला दिन है जिसमें विद्यालय में आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर विद्यालय में पहले दिन आने का स्वागत किया गया उन्हें खाने के लिए मीठी खीर की व्यवस्था की गई विद्यालय में कुल 21 बच्चे आए इस कार्यक्रम को और भी अच्छा बनाने के लिए वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि गोरखापुर जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर बच्चों के इस कार्यक्रम मैं शामिल होकर बच्चों को मनोबल बढ़ाया।